जयपुर में इटली के पर्यटक की मौत

death
death

जयपुर। राजस्थान के कई जिलो में पैर पसार चुका कोरोना वायरस से एक विदेशी पर्यटक की मौत की बात सामने आई है। कोरोना वायरस की चपेट में आए इटली के एक पर्यटक की जयपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। हालांकि अस्पताल ने कहा है 69 वर्षीय पर्यटक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पर्यटक कोरोना से संक्रमित था लेकिन वह ठीक हो चुका था।

Read also: कोरोना वायरस: प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144

इटली के पर्यटक की मौत हार्ट अटैक से, अस्पताल का दावा

राज्य में 44 भारतीय और 3 विदेशी मरीज हैं। इस राज्य में अब तक कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। मंत्रालय ने आगे कहा, ‘अब तक 14,31,734 यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच हो चुकी है।

सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल के अनुसार गुरूवार-शुक्रवार की अर्धरात्रि को दिल का दौरा पडने से इटली के पर्यटक की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इटली का पर्यटक दिल और फेफडे़ का मरीज था और सवाईमान सिंह चिकित्सालय में उसका कोरोना वायरस का उपचार करने के बाद उसे गुरूवार को फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

सवाईमान सिंह चिकित्सालय से ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी। हमारी ओर से वो फिट थे।

उल्लेखनीय है कि इटली के 69 वर्षीय पर्यटक और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। उपचार के बाद दोनों की पुन: जांच में की गई जिसमें वे स्वस्थ पाये गये थे। उनकी पत्नी को सवाईमानसिंह चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है।