कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में इटली सातवें नंबर पर, अब बदलने लगे है हालात

इटली में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति में सुधार हो रहा है। यहां कोरोना के साप्ताहिक मामलों में 2 प्रतिशत और मौतों में 14 प्रतिशत गिरावट दर्ज हुई है। इसे लेकर सरकार ने कहा है कि 26 अप्रैल से देश में कई जगह लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। लेकिन इस दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में इटली में सातवें नंबर पर है। इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्राघी ने कहा- देश में कोरोना को लेकर हालात सुधर रहे हैं, इसलिए सरकार प्रतिबंध हटाने का फैसला ले रही है। फिलहाल जहां संक्रमण कम है, वहां रेस्त्रां और सिनेमा हॉल खोले जाएंगे।

वहीं, 15 मई से ओपन एयर स्वीमिंग पूल और 1 जून से जिम खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं, अमेरिका में वायरस का ब्रिटेन वेरियंट तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में कोरोना के साप्ताहिक मामले 4 प्रतिशत बढ़े हैं।

अच्छी बात यह है कि साप्ताहिक मौतें 6 प्रतिशत घटी हैं। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की डॉयरेक्टर रोशेल वेलेंस्की के अनुसार, नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। इसलिए इससे निपटना और भी चुनौतीपूर्ण हो रहा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंसा के बाद फ्रांस ने अपने नागरिकों को 3 दिन के अंदर पाकिस्तान छोड़ने को कहा