
पचपदरा। दस साल पहले कमठा निर्माण के दौरान तीन मंजिला छत से गिरकर गंभीर घायल हुए पचपदरा निवासी मजदूर जगमाल पुत्र पारसमल मेघवाल की मदद के लिए होड़ सी लगी है। रीढ़ की हड्डी टूटने से यह मजदूर दस साल से खाट पर है।
परिवार की हालत सोचनीय हो चुकी है। लॉकडाउन के बाद हालात और ज्यादा खस्ता है। पीडि़त जगमाल मेघवाल की वेदना को लेकर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह खारवाल द्वारा सोश्यल मीडिया पर मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण पोस्ट के वायरल होने के बाद मदद करने वालों में होड़ सी मच गई। समाजसेवी लोगों ने पीडि़त के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन सहयोग राशि जमा करवाकर इस परिवार को स बल प्रदान किया।
पचपदरा निवासी मजदूर जगमाल पुत्र पारसमल मेघवाल की मदद के लिए होड़ सी लगी है।
मदद का दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए पचपदरा तहसीलदार डॉ नरेश सोनी भी पीडि़त की ढाणी पंहुचे और उसकी सुध ली। मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तहसीलदार डॉ नरेश सोनी ने अपनी ओर से 5000 रुपये नकद और राशन किट उपल ध करवाया।
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: बैंक में प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग जरूरी
मेघवाल समाज के विभिन्न संगठनों ने भी मदद दी। शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष और नगर परिषद बालोतरा के पूर्व सभापति महेश बी चौहान ने पीडि़त की ढाणी जाकर 4000 रुपये, उनके साथ शामिल भाजपा मण्डल पचपदरा के अध्यक्ष डूंगर भाई देवासी ने 5000 रुपये, कृष्णा ग्रुप बालोतरा के युवा समाजसेवी धर्मेंद्र दवे ने 5000 रुपये, जितेन्द्र हरकचंद चौपड़ा पचपदरा-अहमदाबाद की ओर से 5100 रुपये, समाजसेवी बसंत शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा ने 1100 रुपये की नगद सहयोग राशि पीडि़त को सौंपी।
पचपदरा निवासी जगमाल रीढ़ की हड्डी टूटने से यह मजदूर दस साल से खाट पर है।
भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान और भाजपा पचपदरा मण्डल अध्यक्ष डूंगर भाई देवासी ने पीडि़त को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा ढाणी में बिजली पानी के कने शन के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने पीडि़त व उसके परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क व सेनेटराईजर वितरित किए।
जानलेवा वायरस से बचने के लिए सोश्यल डिस्टेंसिंग अपनाने को कहा। इसी तरह कल्याणपुर थाना के आसूचना अधिकारी महिपाल ग्वाला ने इस पीडि़त की मदद करने के साथ ही अन्य दानदाताओं को भी प्रेरित कर अहम भूमिका निभाई।
बाड़मेर में मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित
मेघवाल समाज बालोतरा ने 11 हजार, राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर 5 हजार के अलावा वृन्दावन धाम भगवती आश्रम की ओर से जयप्रकाश महेश कोठारी, नवातला के पूर्व सरपंच अब्बू खान मस्सा, पचपदरा पटवारी महेंद्र प्रजापत, पारस चौपड़ा पितृदेव मेडिकोज पचपदरा, बगदाराम बोस, आईटी विभाग बालोतरा के पारसमल चौहान, ग्राम विकास अधिकारी मंडापुरा सवाई सिंह, पूर्व पार्षद हनुमान जोगसन, पदम विश्नोई सांभरा, इलियास अमीनी गोदारों की ढाणी गोपडी, पप्पू विश्नोई, पुलिसकर्मी हनुमान गुलशन, आर्य समाज बालोतरा के मंत्री जितेन्द्र गहलोत, भारतीय वायु सेना फरीदाबाद के अनिल गहलोत पुत्र गणपत लाल गहलोत बालोतरा, फूसाराम डेलू सांभरा, रोशन खान सिंधियों की ढाणी मण्डापुरा, नरपतसिंह जैसलमेर, विकास सेजू सहित दर्जनों समाजसेवकों ने पीडि़त जगमाल मेघवाल की मदद की।
राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर के मास्टर भोमाराम बोस व आईटी विभाग बालोतरा के पारसमल चौहान ने भी अहम भूमिका निभाई।