
बाड़़मेर। बाड़मेर में भाजपा कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने शुक्रवार को शहर में मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित किए। सुनिल सिंघवी के साथ वार्डवासियों ने मिलकर प्रत्येक घर मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित किये। वहीं वार्ड सं. 28 में आराधना भवन के पास, हमीरपुरा, कल्याणपुरा क्षेत्र में मास्क वितरण किया गया।
बाड़मेर में भाजपा कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित किए
सिंघवी द्वारा डोर टू डोर मास्क वितरण करते हुए वार्डवासियों को सोशल डिस्टेंस अपनाने व आरोग्य सेतु ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए आमजन को प्रेरित किया। इस मौके रतनलाल धारीवाल, मेवाराम सिंघवी, गौतमचन्द धारीवाल, सुनिल छाजेड़, विकास सिंघवी, धनराज सिंधी, लीलादेवी,सरलादेवी, उषादेवी, सहित गणमान्य उपस्थित थे।
बाड़मेर के हमीरपुरा, कल्याणपुरा क्षेत्र में मास्क वितरित किए
तीन संदिग्धों के सैंपल लिए, डोर टू डोर स्क्रीनिंग जारी
बालोतरा। उपखंड क्षेत्र में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर बाहर से आए हुए यात्रियों की पहचान कर सैंपल लिए जा रहे है। शुक्रवार को राजकीय नाहटा अस्पताल में तीन संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बलराजसिंह पंवार ने बताया कि बाहर से आए हुए तीन यात्रियों की सूचना मिलने पर इनको आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है एवं सैंपल जांच के लिए भेज दिए है।
बाड़मेर में लॉकडाउन में जरूरतमंदों को बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे है भामाशाह
पंवार ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थितियां काबू में है तथा स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। वहीं राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसोल के चिकित्सा अधिकारी सौरभ शारदा के नेतृत्व में चिकित्सक घर-घर पहुंचकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं।
उनसे एहतियात बरतने के लिए भी कह रहे हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। ग्रामीणों से पूछताछ कर बाहर से आने वालों लोगो की पता लगाकर उनकी थर्मल स्केनिंग कर होम वारेंटिन में रहने की सलाह दी जा रही है।