भारत में जगुआर की परफॉर्मेंस एसयूवी एफ-पेस एसवीआर की डिलीवरी शुरू हुई

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज घोषणा की है कि उसने भारत में नई जगुआर एफ-पेस एसवीआर की डिलीवरी शुरू कर दी है। नई एफ-पेस एसवीआर जगुआर की परफॉर्मेंस एसयूवी रेंज में सबसे ऊपर है। यह पहले से ज्‍यादा तेज है और इसका एक्‍सटीरियर डिजाइन मोटरस्‍पोर्ट से प्रेरित है तथा इंटीरियर लक्‍जरी वाला है। इसमें सबसे नई कनेक्‍टेड टेक्‍नोलॉजीज हैं।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्‍टर रोहित सूरी ने कहा, ‘’भारत में एफ-पेस एसवीआर का आना हमारे लिये रोमांच का पल है। हमें यकीन है कि ग्राहक इसके बेहतरीन और रोमांचक परफॉर्मेंस का पूरा मजा लेंगे।”

जगुआर एफ-पेस एसवीआर एक 405 केडब्‍ल्‍यू वी8 सुपरचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन से पावर्ड है, जो 700 एनएम का पीक टॉर्क देता है और 4.0 सेकंड में 0 से 100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्‍तार भी। एफ-पेस एसवीआर के परफॉर्मेंस के लिये जगुआर एसवी के इंजिनियरों ने थ्रॉटल रिस्‍पॉन्‍स, सस्‍पेंशन और स्‍टीरिंग में विशेष सॉफ्टवेयर सेटिंग्‍स दी हैं। इंटेलिजेंट ड्राइवलाइन डायनैमिक्‍स के साथ जगुआर का ऑल-व्‍हील ड्राइव इसे और भी समृद्ध बनाता है, जो स्‍टैण्‍डर्ड के तौर पर फिट है।

जगुआर एफ-पेस एसवीआर का एक्‍सटीरियर उद्देश्‍यपूर्ण और रेस से प्रेरित है। इसमें नया एसवीआर-बेज्‍ड ग्रिल, रिवाइज्‍ड बंपर डिजाइन, ‘डबल जे’ डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) सिग्‍नैचर्स और अडेप्टिव ड्राइविंग बीम कैपेबिलिटी के साथ सुपर-स्लिम ऑल-एलईडी क्‍वाड हेडलाइट्स हैं।

जगुआर एफ-पेस एसवीआर का इंटीरियर सटीकता से बनाया गया है। इसमें नया ड्राइव सिलेक्‍टर, शर्तिया एसवीआर स्प्लिट-रिम स्‍टीरिंग व्‍हील और नया स्‍पोर्टी सेंटर कंसोल है। नये पिवि प्रो इंफोटेनमेंट और कैबिन एयर आयोनाइजेशन के साथ सेंट्रली-माउंडेड 28.95 से.मी. (11.4 इंच) कर्व्‍ड-ग्‍लास एचडी टचस्‍क्रीन को अबाध तरीके से जोड़ा गया है।

जगुआर एफ-पेस एसवीआर की नई टेक्‍नोलॉजीज में सॉफ्टवेयर-ओवर-द-एयर (एसओटीए) क्षमता और नई 3डी सराउंड कैमरा टेक्‍नोलॉजी शामिल हैं।

जगुआर एफ-पेस एसवीआर का मूल्‍य 151.2 लाख रूपये से शुरू होता है (भारत में एक्‍स शोरूम)।

यह भी पढ़े-टाटा मोटर्स पेश करते हैं पंच, भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी