जयपुर मेट्रो अब ट्र्रांसपोर्ट नगर तक तैयार होगी, अनुमान लागत 870 करोड़ रूपये

जयपुर में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक चल रही मेट्रो रेल के रूट का विस्तार करने पर प्लानिंग शुरू हो गई है। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस रूट को बड़ी चौपड़ से आगे बढ़ाकर ट्रांसपोर्ट नगर तक ले जाने की तैयारी कर रही है। जेएमआरसी ने इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस रूट को फेज-1 सी नाम दिया है।

मानसरोवर से चांदपोल और फिर चांदपोल से बड़ी चौपड़ रूट पर संचालित मेट्रो के इस प्रोजेक्ट को 2 चरणों में तैयार किया है। इस पूरे रूट की लंबाई लगभग 11.566 किलोमीटर की है। बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक अगर इस रूट का विस्तार होता है, तो यह लंबाई लगभग 2.85 किलोमीटर और बढ़ जाएगी। इस डीपीआर पर अब जेएमआरसी ने पब्लिक से सुझाव भी मांगे हैं।

एक एलिवेटेड और एक अंडरग्राउंड स्टेशन प्रस्तावित

इस प्रस्तावित नए रूट में दो स्टेशन प्रस्तावित किए हैं। इसमें एक स्टेशन अंडरग्राउंड होगा, जो रामगंज चौपड़ पर बनाया जाएगा। जबकि दूसरा स्टेशन एलिवेटेड होगा जो ट्रांसपोर्ट नगर पर प्रस्तावित किया है। इस 2.85 किलोमीटर रूट में से करीब 600 मीटर रूट एलिवेटेड होगा, जबकि 2.25 किलोमीटर लंबाई का रूट अंडरग्राउंड प्रस्तावित किया है।

इस रूट को अगर 2025 तक बनाने का लक्ष्य रखा जाता है तो डीपीआर के मुताबिक लगभग 870.13 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है। इसमें अनुमान जताया है कि अगर ये रूट बनता है तो मानसरोवर से ट्रांसपोर्ट नगर तक साल 2031 तक प्रतिदिन 1.38 लाख यात्री मेट्रो में सफर करेंगे, जिससे जयपुर चारदीवारी में ट्रैफिक लोड काफी हद तक कंट्रोल रहेगा।

यह भी पढ़ें-राजस्थान की रंग बिरंगी पगड़ी ओर साफा व्यापार पर मंदी की मार