
-
तीन श्रेणियों में हुई विजेताओं की घोषणा
जयपुर। भारत के सबसे पुराने मोटरसाइकिल क्लब ‘जयपुर मोटरसाइकिल क्लब’ (जेएमसी) जिसकी स्थापना 1975 में जॉन सिंह द्वारा की गई थी, ने अपने बहुप्रतीक्षित ‘टाइम अटैक’ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जयपुर में सोलफील क्रिकेट स्टेडियम और हरमाड़ा के डर्ट ट्रैक पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से मोटरसाइकिल का शौक रखने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने कौशल, गति और सटीकता का शानदार प्रदर्शन किया।

सभी श्रेणियों में विजेताओं ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। ओपन क्लास में विजय सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, उसके बाद सोहयाब कुरैशी दूसरे स्थान पर रहे और ताहिर गौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 सीसी तक की श्रेणी में भी यही परिणाम देखने को मिला, जिसमें विजय सिंह एक बार फिर शीर्ष स्थान पर रहे, जबकि सोहयाब कुरैशी दूसरे और ताहिर गौर तीसरे स्थान पर रहे। 201-500 सीसी वर्ग में विजय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिलीप लालवानी ने दूसरा और मोहम्मद हामिद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
क्लब के अध्यक्ष इंद्र विजय सिंह ने बताया कि ‘टाइम अटैक’ इवेंट एक मोटरस्पोर्ट डिसिप्लिन है, जिसकी शुरुआत 1960 के दशक के मध्य में जापान में हुई थी। यह राइडर्स को सर्वोत्तम लैप समय प्राप्त करने के लिए समय के विरुद्ध रेस की चुनौती देता है। प्रतियोगियों ने अलग-अलग लैप समय में रेस लगाई, जिससे पारंपरिक व्हील-टू-व्हील रेसिंग की तुलना में अधिक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभिक सर्किट, उसके बाद समयबद्ध लैप्स, तथा कूल-डाउन लैप के साथ समापन हुआ, जिससे राईडर्स को स्वयं को तथा अपनी मशीनों की क्षमता का पूरा उपयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ। भविष्य में क्लब द्वारा नियमित आधार पर इस तरह के और अधिक कार्यक्रम आयोजित
किए जाएंगे।