जयपुर। कार्यवाहक उपायुक्त सतर्कता राकेश यादव के निर्देशन में सतर्कता शाखा के पुलिस जाब्ता एवं अस्थाई अतिक्रमण दस्ते द्वारा शुक्रवार को विधाधर नगर जोन क्षैत्राधिकर में चांदमारी बट (फायरिंग रैंज) शास्त्री नगर जयपुर में किये गये स्थाई अतिक्रमणो को ध्वस्त किया गया।
कार्यवाहक उपायुक्त सतर्कता राकेश यादव के निर्देशन में
इस दौरान सरकारी भूमि पर बनाये गये तीन अवैध निर्माणों को विधाधर नगर जोन के तकनीकी अधिकारियों तथा शास्त्री नगर थानाधिकारी मय जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवाया गया। इसके अतिरिक्त फायरिंग रैंज में बनाये गये अस्थाई बाउण्ड्रीवाल व रोड पर बनाये गये रैम्प व सिढियों को भी जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवाया गया।
उपायुक्त सतर्कता ने बताया कि प्लाॅट न. ए-145, संजय नगर झोटवाडा के सामने जाली लगाकर किये गये अस्थाई अतिक्रमण तथा प्लाॅट न. 597 नया जालूपुरा में मकान के आगे रोड पर बनाई गई मीट की दुकान को जोन के तकनिकी अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवाये गये।
यूडी टैक्स बकाया होने पर पांच सम्पत्तियों पर कार्रवाही
जयपुर। विधाधर नगर जोन क्षेत्र मे शुक्रवार को पांच सम्पत्तियों पर बकाया नगरीय विकास कर की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाही की गई।
उपायुक्त करणी सिंह ने बताया कि कार्रवाही के दौरान तीन सम्पत्तिधारकों ने मौके पर ही बकाया यूडी टैक्स जमा करा दिया शेष दो सम्पत्तियों को कुर्क कर लिया गया। उन्होेेने बताया कि शुक्रवार को विधाधर नगर जोन को 12 लाख 63 हजार 511 रू का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार सांगानेर जोन मे 21 लाख रू, मानसरोवर जोन में 2 लाख 25 हजार रू, सिविल लाईन जोन में 5 लाख 48 हजार, हवामहल पष्चिम जोन मे 3 लाख 20 हजार रू, आमेर जोन मे 1 लाख 44 हजार 800 रू का बकाया नगरीय विकास कर प्राप्त हुआ।