जयपुर-नीट यूजी परीक्षा,डेढ़ घंटे पहले बंद हो जाएगा सेंटर पर प्रवेश

  • राजस्थान के 25 शहरों में होगी परीक्षा,
  • कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, अलवर,
  • बाड़मेर, भरतपुर, चितोड़गढ़ ,चूरू, दौसा,
  • धौलपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ, झुंझुनू,
  • करोली, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही,
  • श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर,
  • अजमेर बीकानेर सहित 25 शहरो में परीक्षा होगी
  • दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा,

जयपुर । स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी 2022 परीक्षा कल यानि रविवार, 17 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर एनटीए द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है। नीट 2022 यूजी के लिए कुल 18,72,341 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। एनटीए द्वारा यह परीक्षा भारत के 497 और देश से बाहर 14 शहरों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी साथ ही कोरोना के प्रोटोकॉल्स का भी ख्याल रखा जाएगा।वही प्रदेश की पुलिस ने अपना जाब्ता परीक्षा केद्रों पर लगाया है।राजस्थान के भी 25 शहरों इस परीक्षा के केंद्र बनाए गए है।ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्थान में इतनी बडी तादात में परीक्षा केंद्र बढाए गए है।अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना बेहतर रहेगा ताकि वो समय पर परीक्षा में जांच आदि की प्रक्रिया से गुजर सके।

राजस्थान के 25 शहरो में होगी परीक्षा

नीट परीक्षा 17 जुलाई को राजस्थान के करीब 25 शहरो में आयोजित होगी। जो अब तक मात्र 6 शहरो में हो होती थी। लेकिन स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए सेंटर बढ़ाए गए है। इस बार कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, अलवर,बाड़मेर, भरतपुर, चितोड़गढ़ ,चूरू, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ, झुंझुनू, करोली, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर बीकानेर सहित 25 शहरो में परीक्षा होगी।सभी परीक्षा केंद्रो पर राजस्थान पुलिस के संबधित थानों की पुलिस तैनात रहेगी।