जैसलमेर: शाले मोहम्मद ने मदासर ग्राम सेवा खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण

Shale Mohammad जैसलमेर
Shale Mohammad जैसलमेर

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात,वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर के मदासर ग्राम सेवा सहकारी समिति खरीद मित्र केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहां पर समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही सरसों व चना फसल के बारे में विस्तार से जानकारी ली। यह खरीफ केन्द्र गुरुवार को मंत्री शाले मोहम्मद की मौजूदगी में आरंभ हुआ।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि नाचना क्षेत्र में भारेवाला और मदासर को खरीद मित्र के केन्द्र के रूप में स्वीकृत किया गया हैं ताकि किसान कोविड-19 के तहत नजदीक के क्षेत्र में खरीद केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकें। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में सराहनीय निर्णय किए हैं।

जैसलमेर के मदासर ग्राम सेवा सहकारी समिति खरीद मित्र केन्द्र का शाले मोहम्मद ने औचक निरीक्षण किया।

मोहम्मद ने इस दौरान चर्चा करते हुए बताया कि जिले में राजफैड के माध्यम से सहकारी समितियों द्वारा सरसों व चने की खरीद समर्थन मूल्य पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 13 संचालित केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर इन फसलों की खरीद की जा रही हैं ।

जैसलमेर में तीन स्थानों पर सेनेटाईजर मशीनों का उद्घाटन

जिसमें 10 क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं 03 ग्राम सहकारी समितियाँ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिकतम प्रति किसान 40 क्विंटल फसल की खरीद समर्थन मूल्य पर क्रय कर रही है। उन्होंने कहा कि सरसों का समर्थन मूल्य 4 हजार 425 रुपये तथा चने का समर्थन मूल्य 4 हजार 875 रुपये प्रति क्विंटल है।

उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किसानों की फसल को प्राप्त करें। मंत्री ने खरीद केन्द्र पर खरीफ फसल तुलाई से संबंधित गतिविधियों का अवलोकन किया और

जैसलमेर में यह खरीफ केन्द्र मंत्री शाले मोहम्मद की मौजूदगी में आरंभ हुआ।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मदासर खरीद केन्द्र पर किसानों से फसल खरीद के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि उनकी फसल नियमानुसार क्रय की जा रही है। किसानों ने मौजूदा समय में खरीद केन्द्र से किसानों की उपज खरीदने की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं राज्य सरकार का आभार जताया।