जालोर: 274 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई, 939 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया

जालोर में लेने, घर-घर जाकर सैम्पलिंग, Jalore sampling
जालोर में लेने, घर-घर जाकर सैम्पलिंग, Jalore sampling

जालोर। जालोर में मंगलवार को 274 संदिग्ध व्यक्तियों की सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया की जिले में आये प्रवासियां की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम अथवा संस्थागत क्वारंटाईन करने, कन्टेनमेंट जोन में गहनता से पुन: स्क्रीनिंग, पॉजिटिव आये व्यक्तियां के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारन्टाईन कर सैम्पलिंग लेने, घर-घर जाकर चिकित्साकर्मियों द्वारा आमजन को कोरोना वायरस के प्रति सतर्क एवं जागरूक करते हुए विभिन्नगतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है।

जालोर में मंगलवार को 274 संदिग्ध व्यक्तियों की सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

डॉ. देवल ने बताया कि जिले के लिये मंगलवार राहत भरा गुजरा है कोरोना संक्रमण की जांच हेतु भिजवायें गये सैम्पल में से मंगलवार को 274 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें सभी 274 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 1464 से पल लिये गये है इनमें से 1219 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

जिले में अब तक 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये है। 231 से पल प्रक्रियाधीन हैं। अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 14 एक्टिव केस हैं, जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार हो रहा है। पूर्व में कोरोना जांच हेतु पाली भेजे गये 77 से पल प्रकियाधीन हैं वहीं राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार आज 154 से पल जांच हेतु एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर भिजवाये गये हैं।

जालोर में 274 संदिग्ध की सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा गुरूवार को 593 टीमों द्वारा जिले में सर्वे कर 32 हजार 753 लोगां की स्क्रीनिंग की गई। अब तक कुल 5 लाख 35 हजार 940 घरों का सर्वे कर 18 लाख 16 हजार 152 लोगां की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुन: गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के स पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारंटाईन किया जा रहा है।

जिले में अब तक कुल 939 लोगों को संस्थागत क्वारन्टाईन किया गया था, जिनमें से 493 लोगों के क्वारन्टाईन दिवस पूर्ण हो जाने एवं कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- जालोर में अनार की खेती करने वाले काश्तकार परिवारों में खुशी की बहार

संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के परिवारजनों एवं संपर्कमें आये लोगां मे से अब तक 273 लोगों को क्वारन्टाईन कर 223 लोगो के से पल जांच हेतु भिजवाये गये है। वर्तमान में जिले में 446 लोगो को संस्थागत क्वारन्टाईन कर चिकित्सकीय देखभाल में रखा गया है।