जयश्री पेड़ीवाल स्कूल को आखिरकार ऑनलाइन क्लासेज अनब्लॉक करनी ही पड़ी

online classes
online classes

जयपुर। फीस वसूली के लिए सुप्रीम कोर्ट एवं शिक्षा अधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज को ब्लॉक किए जाने के मामले में जब कोरोना से ग्रसित स्कूल के अभिभावक ने निर्भीकता से स्कूल द्वारा किए जा रहे अन्याय का सार्वजनिक वीडियो जारी किया तो सिर्फ पेड़ीवाल स्कूल के ही नही अपितु हजारों अभिभावकों एवं प्रतिनिधि संगठनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के प्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों एवं स्कूल प्रबंधन को घेरा सामुहिक विरोध हुवा तो आखिर स्कूल प्रबंधन को पीछे हटना पड़ा।

अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि अभिभावक प्रतिनिधि संगठनों द्वारा सामूहिक प्रखर एवं निर्भीक विरोध एवं प्रयासों के समक्ष स्कूल प्रबंधन को पीछे हटना पी?ित अभिभावको का दर्द सामने आने पर हमने इस पर कार्यवाही करते हुवे पेड़ीवाल स्कूल की शिकायत जनप्रतिनिधि उपमहापौर पुनीत जी कर्णावट के साथ साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी को तथ्यो के साथ मे कॉल करके की। जयपुर ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने तुरंत पे?ीवाल स्कूल की प्रतिनिधि रुचि कपूर जी से बात कर विरोध जाहिर किया एवं तुरंत क्लासेस खोले जाने की बात कहते हुवे अभिभावको के हितों का प्रबल पक्ष रखा।

जिन स्कूलों ने मनमानी जारी रखें उनका बहिष्कार करेंगे
विजयवर्गीय ने कहा कि जिन जिन स्कूलों की शिकायतें हमे ओर प्रापत हुई है, जिन्होंने बच्चों की क्लासेस ब्लॉक की है उन्हें सूचित कर दिया गया है, वे विद्यार्थियों को अनब्लॉक करें, फीस वसूली का अनैतिक दबाव बंद करें अन्यथा शहर के समस्त अभिभावकों द्वारा जयश्री पेड़ीवाल एवं ऐसे तमाम स्कूलो का विरोध एवं बहिष्कार किया जाएगा।

मीडिया सयोजक शेर सिंह सिंगोद ने कहा कि हमने शिक्षा विभाग के साथ-साथ सरकार के प्रतिनिधियों को भी सूचित कर दिया गया था कि ऐसे स्कूल के खिलाफ उन्हें कार्यवाही करनी ही होगी सरकार की ढुलमुल नीति को बदल नहीं होगा ।

आन्दोलन के कॉर्डिनेटर लवलेश खूंटेटा एवं आशा अरो?ा ने प्रदेश के अभिभावकों से अपील की है कि निजी स्कूल द्वारा कोई भी अन्याय हो तो हैल्पलाइन 93093333662 पर सूचित करें, कानून रूप से हमें मिले अधिकारों के प्रति सामूहिक रूप से जागरूक रहे, आज नहीं तो कल प्रदेश के निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम हम सब मिलकर निश्चित रूप से लगा पाएंगे।