जेसीआई नेटकॉन अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न

  • सेवाकार्यो के लिए जेसीआई कोटा किंग सम्मानित
  • जेसीआई कोटा किंग को यूएनएसडी आउट स्टैंडिंग अवार्ड
  • राजस्थान के अंशु सराफ जेसीआई के बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

कोटा। जेसीआई इण्डिया की अवार्ड सेरेमनी बैंगलुरू के एक निजि होटल में आयोजित की गई। जहां सेवाकार्यो के लिए जेसीआई की विभिन्न चेप्टरर्स को विभिन्न श्रेणियों सेवाकार्यो के लिए सम्मानित किया गया। जेसीआई कोटा किंग को यूएनएसडी गोल्ड आउट स्टैंडिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।

क्लब अध्यक्ष विशाल जोशी ने बताया कि यूनाईटेड नेशन स्टेंटेबल डेवलपमेंट गोल आउट स्टैंडिंग अवार्ड मिलने पर वह बहुत प्रसन्न है। जेसीआई जोन—5 अर्थात सम्पूर्ण राजस्थान के 36 चेप्टर में जेसीआई कोटा किंग को ही इस अवार्ड के लिए योग्य पाया गया।यह अवार्ड क्लब को चिकित्सा एवं पर्यावरण में उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया गया है।

जोशी ने बताया कि यूएनएसडी अवार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी जैन,जोन अध्यक्ष जितेश अडवानी,पास्ट प्रसीडेंट गौरव माहेश्वरी पास्ट प्रसीडेंट जोन योगेश चाण्डक,नव नर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सरार्फ,नवनिर्वाचित जोन अध्यक्ष अनिश माहेश्वरी के कर कमलो से प्राप्त हुआ। जोशी ने पूरी टीम को इस गौरवमय क्षण के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जेसीआई कोटा किंग एक यूनिट के रूप में मिलजुलकर सेवाकर्म करती है तभी उन्हे यह पुरस्कार प्राप्त हो सका।

अंशु सराफ होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

जोशी ने बताया कि जेसीआई की नेशनल सेमिनार में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की घोषणा भी की गई और निर्विरोध,सर्वसम्मिति से अंशु सरार्फ,जयपुर को जेसीआई इण्डिया का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होने बताया कि जेसीाआई विगत 70 वर्षो से भारत में कार्य कर रही है परन्तु यह प्रथम अवसर है जब राजस्थान से किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया हो।

यह भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी ने जयपुर में अपना फ्‍लैगशिप स्‍टोर खोला