
विशेष रियायतों की बौछार ताकि पटरी पर आए बाजार
ऑनलाइन भवन निर्माण स्वीकृति से कार्य से हुई शुरुआत
जयपुर
राजधानी जयपुर में कोरोना काल के दौरान मंदी से दो चार हो रहे रियल एस्टेट सेक्टर को बूम देने के लिए जयपुर जेडीए नित नए कार्य कर रहा है। जेडीए क्षेत्र में बिल्डर्स को अपनी नई बिल्डिंग,फ्लैट्स,भवन आदि बनाने के लिए बार बार नक्शे मंजूर करवाने के लिए चक्कर नही काटने पडेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने जोन उपायुक्तो को निर्देष दिए कि विकासकर्ताओं को अनुमोदित मानचित्र के अनुसार पूर्णता प्रमाण पत्र में किसी तरह की देरी नहीं हो, इसके लिए समय पर कार्य पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण जारी किए जाएं एवं एक क्लिक पर ही डिमाण्ड नोट राषि की गणना किए जाने के लिए ऑनलाईन सिस्टम विकसित करने के निर्देष दिए।
जेडीए क्षेत्र में बिल्डर्स को अपनी नई बिल्डिंग,फ्लैट्स,भवन आदि बनाने के लिए बार बार नक्शे मंजूर करवाने के लिए चक्कर नही काटने पडेंगे
समय पर करेंगे काम: जेडीसी ने बताया कि समय पर पूर्णता प्रमाण जारी करने के लिए संबंधित जोन उपायुक्त, अधिषाषी अभियंता, सहायक नगर नियोजक की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देष दिए कि समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार मौका रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र पूर्णता प्रमाण जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-जेडीए: नीलाम सूचना शिविर में उमड़े लोग
उन्होने कहा कि निजी खातेदारी की योजनाओं में विकास कार्यो के पेटे रहन रखे गए भूखण्डों को मुक्त करने के लिए भी उक्त गठित कमेटी ही कार्य करेगी।
सारा काम ऑनलाइन:जेडीसी ने अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी 2009 के अंतर्गत जिन विकासकर्ताओं ने टीडीआर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिए हैं, उन आवेदन पत्रों का निस्तारण शीघ्र करने के लिए अधिकारियों को दिषा-निर्देष दिए।रविकांत ने निदेषक वित्त को जेडीए जोन कार्यालयों में किसी तरह के आवेदन करने पर जेडीए द्वारा विभिन्न श्रेणियों में डिमाण्ड नोट जारी करने के लिए शीघ्र ऑनलाईन सिस्टम विकसित करने के निर्देष दिए। जिससे एक क्लिक पर ही जेडीए डिमाण्ड नोट राषि की गणना की जाकर डिमाण्ड नोट जारी किए जा सकेंगे एवं आवेदक द्वारा भी एक क्लिक पर डिमाण्ड राषि देखी जा सकेगी।