
ऐसे करना होगा आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 303 सिविल जज के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके साथ ही 18 से 27 साल के कैंडिडेट के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में भी 211 पदों पर भर्तियां हैं। इसके साथ ही कई अन्य विभागों में भी सरकारी नौकरी का मौका है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में 596 पदों पर भर्ती
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 596 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी के लिए लगेगा मेला
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा 12 दिसंबर, 2022 को 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 197 स्थानों पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला यानी प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (पीएमएनएएम) आयोजित किया जाएगा।
एसबीआई ने अधिसूचना जारी की
भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी 2023 में आयोजित की जा सकती है।
भारतीय नौसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू
भारतीय नौसेना में युवाओं के लिए बड़े स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिकू्रटमेंट (एसएसआर) और मैट्रिक भर्ती (एमआर) के तहत अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 211 पदों पर भर्तियां
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 211 पदों पर भर्तियां हैं। इसके लिए 18 से 27 साल के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
यूपी लोक सेवा आयोग में 303 सिविल जज के पदों पर भर्तियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 303 सिविल जज के पदों पर भर्तियां निकली हैं।
यह भी पढ़ें : एंटीऑक्सीडेंट्स के लिए ग्रीन-टी ही अकेला विकल्प नहीं