जोधपुर डीसीपी ने चौराहों व सडक़ों पर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया

Jodhpur Police Commissionerate
Jodhpur Police Commissionerate

जोधपुर। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्रसिंह यादव ने शनिवार को जायजा लिया और वहां चौराहों व सडक़ों पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।

बता दे कि शहर के भीतरी क्षेत्र विशेषकर नागौरी गेट और उदयमंदिर क्षेत्र में मिल रहे लगातार संक्रमित मरीजों के कारण पुलिस सख्त हो गई है। शहर के अंदर से किसी के भी बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।

जोधपुर पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्रसिंह यादव ने जायजा लिया

जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंदकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इन कफ्र्यूग्रस्त थाना क्षेत्रों के कुछ इलाकों में अभी भी लोग इसकी पालना नहीं कर रहे है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त हुए डॉ सुनील कुमार बिष्ट

वे लोग अभी भी घरों से बाहर निकल रहे है। इसको लेकर पुलिस उपायु त (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव आज सुबह गश्त पर निकले और उन्होंने यहां की पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने देने की हिदायत दी।

उन्होंने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और लोगों से घरों में रहने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनी और उनका हौसला बढ़ाया।
एक-एक अतिरि त एसीपी-क र्यू के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमितों के बढऩे व पाबंदियों की स ती से पालना कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों में और बढ़ोतरी की है।

कर्फ्यूग्रस्त परकोटे क्षेत्र में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तों को एक-एक सहायक पुलिस आयु त व सात निरीक्षक मुहैया कराए गए हैं। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस उपायुकतों को सर्किल के हिसाब से बतौर प्रभारी ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। एडीसीपी श्रीमनलाल मीना के पास कफ्र्यूग्रस्त परकोटे क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा है। एडीसीपी रतनलाल भार्गव के पास वृत पूर्वक जिम्मा है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त हुए डॉ सुनील कुमार बिष्ट

सुरक्षा को और पुख्ता करने व आमजन को घरों से बाहर न आने देने के लिए अब सहायक पुलिस आयु त नूर मोहम्मद को पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, विजयसिंह को पुलिस स्टेशन नागौरी गेट, राजेन्द्रसिंह को सदर कोतवाली, देरावरसिंह को सदर बाजार और उम्मेदसिंह को खाण्डा फलसा की मॉनिटरिंग सौंपी गई है।

एडीसीपी व एसीपी के साथ संबंधित थानाधिकारियों के अलावा पुलिस लाइन और यातायात पुलिस से कुछ तीन-तीन निरीक्षकों को राउण्ड द क्लॉकपरकोटे में अलग से तैनात किया गया है।

इनमें निरीक्षक दिनेश कुमार,पंकज माथुर, भूपेन्द्रसिंह चारण, सत्यप्रकाश, सुरेश कुमार व नियाज मोहम्मद शामिल हैं। निरीक्षक सुभाष बिश्नोई के स्थान पर सत्यप्रकाश को रात्रि गश्त का जिम्मा सौंपा गया है।