जोधपुर : सुमेर महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने गाया जन-गण-मन

तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा

मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, कई प्रतियोगिताएं भी हुईं

महाविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्र ध्वज हाथ में लिए छात्राएं।

जोधपुर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत शहर के तमाम स्कूल और कॉलेज में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं। सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में सुमेर महिला महाविद्यालय में भी आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके तहत महाविद्यालय में भाषण, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं हुईं। प्राचार्य डॉ. निधि परिहार के अनुसार एनसीसी एनएसएस एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। देशभक्ति पर भाषण दिए, तिरंगा का इतिहास, आजादी के महान योद्धाओं का परिचय भी कराया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र बनाए गए। पेश हैं महाविद्यालय में आयोजित अमृत महोत्सव की झलकियां…

सांस्कृतिक कार्यक्रम देखती अध्यापिका एवं छात्राएं।

भाषण, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं की विजेता

चित्रकला प्रतियोगिता के बाद चित्र दिखातीं छात्राएं।

भाषण प्रतियोगिता
प्रथम मेहरिन बीकॉम प्रथम वर्ष
द्वितीय सन्ना बीकॉम प्रथम वर्ष
तृतीय दिव्या प्रजापत बीएससी अंंतिम वर्ष

पोस्टर प्रतियोगिता
प्रथम डिम्पल बीए प्रथम वर्ष
द्वितीय सीमा राठौड़ बीएससी अंतिम वर्ष
तृतीय गौर्वा भाटी बीकॉम प्रथम वर्ष

निबंध प्रतियोगिता
प्रथम वसुंधरा कंवर बीए द्वितीय वर्ष
द्वितीय सिफअत खिलजी बीए द्वितीय वर्ष
तृतीय सोनल कंवर बीए प्रथम वर्ष

यह भी पढ़ें :अखिलेश को तिरंगा यात्रा में दिख रही है राजनीति