जोधपुर: दो हजार से अधिक कोरोना वारियर्स जुटे हैं सैम्पलिंग-सर्वे में

सैम्पलिंग,blood simple
सैम्पलिंग,blood simple

जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य सैम्पलिं सर्वे के कार्य में निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में दो हजार से अधिक कोरोना वॅारियर्स दिन रात सेवारत है। सैम्पलिंग व सर्वे दलों के सैल द्वारा जोधपुर शहर को सात जोन में विभक्त कर प्रत्येक घर का सर्वे करवाया जा रहा है ।

जिसमें साठ वर्ष की आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं, कोनिक डिजिज व एलआई लक्षण वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाकर एक्टिव सर्विलंास द्वारा पोजेटिव कैसेज ढूंढकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन-रात कोरोना वॅारियर्स द्वारा साहसिक कार्य किया जा रहा है।

जोधपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य सैम्पलिंग सर्वे

आयुक्त ने बताया कि सैम्पलिंग सर्वे के कार्य के द्वारा ही ऐक्टिव सर्विलंास के कारण जिले में 160 से अधिक पॅाजिटिव केस पाए गए है।

बीएलओ, एएनएम तथा इन्सीडेंंट कमाण्डर जुटे है- कोरोना वायरस की रोकथाम में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जि ज़िम्मेदारी निभाते हुए बी एल ओ व ए एन एम के दल द्वारा अनवरत डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जाकर सूची तैयार की जा रही है जिसमें 60 वर्ष से अधिक की वरीयता क्रम बनाकर हाईरिस्क लोगों की सूची तैयार की जाकर लैब टेक्नीशियन को दी जाती है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर जिला कलक्टर को कोरोना बचाव सामग्री प्रदान की

बीएलओ व ए एन एम द्वारा हाईरिस्क एरिया का निरन्तर स्वास्थ्य परीवेक्षण किया जा रहा है तथा उनके आई एल आई लक्षण आने पर उनकी सै पलिंग करवाई जा रही है। तो 28 लैब टेक्नीशियन द्वारा पीपीई किट पहनकर सैम्पल लेने में अनवरत जुटे रहते है। शहर को सात जोन में बंाटकर सभी जोन की रिपोर्टिंग, मोनिटरिंग का कार्य सात इन्सीडेंंट कमाण्डर व उनके साथ लगे सात बीसीएमओ द्वारा किया जाता है। ये कमाण्डर रिपोर्ट को संकलित कर सीएमएचओ अॅाफि स भेजते है।

जोधपुर में सैम्पलिंग सर्वे में दो हजार से अधिक कोरोना वॅारियर्स दिन रात सेवारत है।

जहां इन सूचनाओं पर जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा स्ट्रेटजी बनाकर आगे की कार्यवाही की जाती है। सात जोन में उदयमंदिर क्षेत्र के इन्सीडेंट कमाण्डर अनिल पूनिया तथा बीएसएमओ डा. दिलीप चौधरी, महामंदिर के इन्सीडेंट कमाण्डर सावन कुमार चायल व बीसीएमओ डा. दीपक कुमार, रेजीडेंसी के कमाण्डर भवानीसिंह तथा बीसीएमओ डा. जितेन्द्र चारण, परकोटा के इन्सीडेंट कमाण्डर उदय भानु चारण तथा बीसीएमओ डा. विशाल पुरोहित, प्रताप नगर के इन्सीडेंट कमाण्डर विकास राजपुरोहित तथा बीसीएमओ डा. प्रताप सिंह, मधुबन के इन्सीडेंट कमाण्डर सुनील तथा बीसीएमओ डा. देवकरण जाखड तथा मसूरियंा में इन्सीडेंट कमाण्डर अयूब खंा तथा बीसीएमओ डा. आनंद नागर द्वारा सैम्पलिंग व सर्वे किया जा रहा है।