जोधपुर: कोरोनाकाल में जारी हैं सेवा कार्य

Jodhpur Service work continues in the coronary
Jodhpur Service work continues in the coronary

जोधपुर। कोरोना महामारी के दौरान शुरू किए सेवा कार्य अभी तक जारी है। कोई भोजन के पैकेटस कोई रसोई का सूखा सामान, कोई मास्क, कोई सेनेटाइजर तो कोई काढे का वितरण कर रहा है। कांग्रेस के अग्रिम संगठन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया के निर्देशानुसार आज प्रदेश सचिव अभिषेक मेहता ने रातानाडा क्षैत्र में पुलिस कर्मियों को सैनेटाईजऱ की सौ से अधिक बोतलों का वितरण किया ।

कोरोना महामारी के दौरान शुरू किए सेवा कार्य अभी तक जारी है।

मेहता ने इस अवसर पर पुलिस कार्मिको से बातचीत करते हुए कहा कि प्रचंड गर्मी में शहर का पूरा महकमा जिस प्रकार कोरोना की चैन को ब्रेक करने के लिये कठिन परिश्रम कर रहा हैं उससे पुलिस महकमे की एक अलग ईमेज़ बनकर ऊभरी हैं। हरेक नागरीक पुलिस कार्मिको को अपना हितेषी समझने लगा हैं ।

इसी प्रकार कोरोना योद्धा राजेश सिंह कच्छावा व आयुर्वेदिक विशेषज्ञ प्रेम सिंह बडगूजर द्वारा आज निशुल्क काढा वितरण किया गया। यह काढ़ा नागोरी गेट थाना, सदर कोतवाली थाना में पुलिसकर्मी योद्धाओं का इ युनिटी पावर बढ़ाने हेतु वितरण किया। पुलिस मित्र सुश्री साक्षी मेहरा द्वारा भी निशुल्क काढ़ा पिलाया गया।

कोरोना से बचाव के लिए कोई मास्क, कोई सेनेटाइजर तो कोई काढे का वितरण कर रहा है।

होम्योपैथी दवा का वितरण : क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य नगेन्द्र संचेती ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में होम्योपैथी दवा का वितरण किया। उन्होने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, सीनियर वाणिज्य प्रबंधक धीरूमल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अशोक कुमार चौहान तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हो योपैथी की दवा प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें-कोरोना के डर से बीमारी को नहीं छुपाएं: मुख्यमंत्री

अब तक तीन हजार जरूरतमंदों को राशन के किट का वितरण: कोरोना के लॉक डाउन के कारण जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के लिए विधायक सूर्यकांता व्यास की ओर से विधायक निधि से दी गई राशि से अब तक 3000 जरूरतमंदों तक सूखे राशन किट्स का वितरण किया जा चुका है। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के 23 वार्डों में किट का वितरण किया गया है। प्रभारी पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने यह जानकारी दी।

मास्क व थर्मोमीटर गन भेंट किए: इसी प्रकार रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की ओर से शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सेवा कार्य किए। क्लब की सचिव सोनल गोठी ने बताया कि राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मी नगर में पुन: उपयोग योग्य 40 कॉटन मास्क दिए। यह मास्क अस्पताल के कार्मिकों को संक्रमण से बचाने में सहायता करेंगे। साथ ही एयरपोर्ट रोड उच्च प्राथमिक हैल्थ सेंटर में भी 40 कॉटन मास्क व एक थर्मल टचलेस थर्मोमीटर गन भेंट की।

यह भी पढ़ें- कोरोना : प्रदेश में रोज बढ़ रहे केस

इस अवसर पर डॉक्टर प्रेम प्रकाश बिश्नोई, राधेश्याम पुरबिया और श्रीमती शोभीका अरोरा उपस्थित थे। इसके अलावा लब अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा राठी के सानिध्य में एमजीएच व उ मेद अस्पताल के लड बैंक में पेडल पुश सैनिटाइजर डिस्पेंसर भेंट किया। इस मौके लब की सदस्य प्राची जैन, डॉ कपिल चोयल, डॉ प्रियंका नरूका, राजेश बाजिया, रामप्रताप, जस्सा राम, अजीत सिंह, गजेंद्र, नीलम, सुरेंद्र सिंह व भगवान सिंह उपस्थित थ