कोरोना को लेकर अधिकारियों व चिकित्साकर्मियों को दी जानकारी

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जोधपुर

पूरे विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए जोधपुर प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है।

दोनों विभाग अन्य संस्था-संगठनों व एजेंसियों के सहयोग से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए मुस्तैद है।

मंगलवार को जहां जिला कलेक्टर ने डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की वहीं चिकित्सा विभाग ने भी चिकित्सकर्मियों व स्टाफ को कोरोना से बचाव की जानकारी दी।

जिला कलेक्टर ने डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों, तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की।

वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी आज एक कार्यशाला का आयोजन कर कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम आदि के बारे में आमजन को जागरूक करने लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा व डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतमसिंह सांखला ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।

कोरोनो वायरस बीमारी के बारे में फैली भ्रांतियों व दुष्प्रचार को दूर करने व कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम आदि के बारे में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित होना आवश्यक होता है।

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया।