
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने करियर के 44वें टेस्ट में 8154वीं बॉल पर हासिल की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे कराची टेस्ट में यह रिकॉर्ड कायम किया।
हालांकि, 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्ट्राइक रेट के मामले में रबाडा टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने 40.8 के स्ट्राइक रेट से यह विकेट लिए। इस मामले में हमवतन डेल स्टेन दूसरे नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने 42.3 के स्ट्राइक रेट से 439 टेस्ट विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान के लेग-स्पिनर यासिर शाह सबसे कम 39 टेस्ट खेलकर 200 विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन हैं, जिन्होंने 39 टेस्ट खेले थे। रबाडा अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 200वां विकेट अपने करियर के 44वें टेस्ट में लिया है।
यह भी पढ़ें-सैयद मुश्ताक अली टी-20 सेमीफाइल में तमिलनाडु-राजस्थान और पंजाब-बड़ौदा होंगे आमने-सामने