
कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने एवं ओपीडी को शिफ्ट करने के दिए निर्देश
बालोतरा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नाहटा अस्पताल बालोतरा में समीक्षा बैठक की। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुदेशा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पिछले 4 दिनों से बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चिकित्सालय में जाकर कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उपजे हालातों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। राजकीय नाहटा अस्पताल में उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बलराज सिंह पंवार के साथ बैठक कर कोविड-19 की दूसरी लहर से उपजे हालातों के बारे में समीक्षा की गई।
सांसद निधि कोष से 25 लाख रुपए राशि को अविलंब जरूरतमंद उपकरण दवाई ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री अति शीघ्र खरीद कर कोरोना संक्रमित पीडि़तो एवं आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। अस्पताल में मरीजों के परिजनों द्वारा अस्पताल की लापरवाही पूर्वक रवैयै को लेकर शिकायतें की गई। जिसमें डॉक्टरों द्वारा बिना जरूरत की जांचे बार-बार करवाना। अपने चहेतो की लेबोरेटरी में जांच करवाने के लिए बाधित करना। र
ेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर कुछ परिजनों ने ब्लैकमेल एवं कालाबाजारी के आरोप लगाए। शहर के एंबुलेंस संचालकों द्वारा मरीजों को निर्धारित स्थान पर छोडऩा एवं शवों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के मनमाने तरीके से किराया वसूली की शिकायतें सामने आई। केंद्रीय मंत्री ने अपने सख्त अंदाज में अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध वेंल्टीनेटर सिस्टम को सुचारू रूप से शुरू करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। एवं उन्होंने कहां की वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर अति नुकसानदायक है।
जिसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपखंड अधिकारी ने भरोसा दिलाया की आगामी दिनों में अस्पताल के ऑक्सीजन सप्लाई जरूरतमंद उपकरण दवाईयां साफ सफाई मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, बालोतरा नगर परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन, उप सभापति प्रतिनिधि नेनाराम सुंदेशा, भाजपा जिला महामंत्री भरत मोदी पार्षद बाबूलाल चौधरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।