कजरी तीज त्यौहार धूमधाम से मनाया

अमृत नगर भजन मंडली की महिलाओं द्वारा बुधवार को पाल रोड अमृत नगर में स्थित गीता धाम में कजरी तीज पर अपने पति की लंबी आयु, परिवार में खुशहाली व कोरोना से निजात दिलाने के लिए पूरे दिन निराहार व्रत रखा।

मंडली की गीता माछर व नीलम मंूदडा ने बताया कि युवतियों व महिलाओं ने रात्रि में चंद्र दर्शन के साथ पूजन कर अर्ध्य देकर आक के पत्तों पर व्रत खोला। सभी व्रती युवतियां व महिलाएं सज धजकर निमडी में बनी दूध तलाई में नींबू, फल, चांदी, मोती व सततू देखकर बारी बारी से दूध में देखकर नीमडी में नींबू दीओ दीटो जैडो टीटो बोला तथा तीज की मंदिर में कथा सुनने के बाद व्रत खोला।

कार्यक्रम में रानू माछर, दीपिका शारदा, अनुराधा लोहिया, कंचन जाजू, मानसी मंूदडा, निशा मालपानी, मीनाक्षी मोहता, भगवती शारदा, संगीता जिंदल, शशि बिडला, सुनिता चौधरी, दिप्ती अग्रवाल सहित बडी संख्या में युवतियां व मंडली की महिलाएं मौजूद थी।

यह भी पढ़ें-सिंधु महल स्थित माता वैष्णो मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने श्रृंगार कर व हाथों में मेहंदी रचाकर किए माता के दर्शन