
कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ के लिए अपना लुक टेस्ट करवा रही हैं। रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म के डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा हैं। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-‘ ‘नए सफर की शुरुआत… तेजस की टीम के साथ लुक टेस्ट… इन गर्मियों में फ्लोर पर जा रही है, मेरे जन्मदिन के महीने में।
Playing a Sikh soldier in Tejas, I never knew until I read my character full name on my uniform today, had an instant smile on my face, our longings and love has a way of manifesting, universe speaks to us in more ways than we understand ❤️ pic.twitter.com/wkR9jQWbhL
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2021
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में यह साफ किया हैं कि उनकी यह फिल्म उनके जन्मदिन के महीने में फ्लोर पर आयेंगी। कंगना रनौत का जन्मदिन मार्च महीने में आता हैं, इसलिए यह फिल्म भी मार्च में फ्लोर पर आ जायेगी। कंगना की फिल्म ‘तेजस’ देशभक्ति फिल्म है। वह इसमें पायलट की भूमिका में हैं।