‘तेजस’ को लेकर कंगना रनौत ने शेयर की बड़ी जानकारी, देखिए ट्वीट

Bollywood actress Kangana Ranaut controversies
Bollywood actress Kangana Ranaut controversies

कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ के लिए अपना लुक टेस्ट करवा रही हैं। रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म के डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा हैं। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-‘ ‘नए सफर की शुरुआत… तेजस की टीम के साथ लुक टेस्ट… इन गर्मियों में फ्लोर पर जा रही है, मेरे जन्मदिन के महीने में।

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में यह साफ किया हैं कि उनकी यह फिल्म उनके जन्मदिन के महीने में फ्लोर पर आयेंगी। कंगना रनौत का जन्मदिन मार्च महीने में आता हैं, इसलिए यह फिल्म भी मार्च में फ्लोर पर आ जायेगी। कंगना की फिल्म ‘तेजस’ देशभक्ति फिल्म है। वह इसमें पायलट की भूमिका में हैं।

Advertisement