जावेद अख्तर के मानहानि केस से जुड़ी सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगी कंगना, कोर्ट में लगाई याचिका

कंगना रनोट चाहती हैं कि गीतकार जावेद अख्तर के मानहानि केस से जुड़ी सुनवाई में उन्हें हमेशा के लिए छूट दे दी जाए। उन्होंने इसे लेकर कोर्ट में याचिका लगाई है और काम के सिलसिले में अपनी व्यस्तता का हवाला दिया है। उनका कहना है कि शूटिंग के चलते उन्हें देश और विदेशों के अलग-अलग हिस्सों में जाना पड़ता है। ऐसे में अगर वे शूट छोड़कर सुनवाई के लिए आती हैं तो प्रोडक्शन हाउस को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में लिखा गया है कि कंगना शारीरिक रूप से सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगी। लेकिन उनकी ओर से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी वहां मौजूद रहेंगे। याचिका में यह भी लिखा गया है कि कंगना को उनकी गैर-मौजूदगी में सबूत पेश होने से कोई दिक्कत नहीं है। कंगना की इस याचिका पर सुनवाई 27 जुलाई को होगी।

जावेद की शिकायत के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। कंगना ने अदालत का दरवाजा खटखटाया जमानत और मुचलके के बाद उनका वारंट रद्द कर दिया गया था।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकी दी थी। कंगना के मुताबिक, अख्तर ने कहा था कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर उन्होंने उनसे माफी नहीं मांगी तो वे उन्हें जेल में डलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-एक्टर सोनू सूद ने कवरेज नाम का ऐप लॉप्च किया, वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने में कारगर साबित होगा