कौशल्या, मैना और धृति एसकेजे अवार्ड से सम्मानित

अवार्ड से सम्मानित
अवार्ड से सम्मानित

पूर्व क्रिकेटर सोनिया बीजावत को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

एसबीआई जयपुर सर्कि ल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर ने दिए पुरस्कार

जयपुर। सीनियर राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली आॅलराउंडर कौशल्या चौधरी को बुधवार को यहां होटल क्लार्क्स में आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित सुन्दर कान्ति जोशी (एसकेजे) क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में यह पुरस्कार मैना सियोल को और सब जूनियर वर्ग में धृति माथुर को दिया गया। सत्तर और अस्सी के दशक में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी सोनिया बीजावत को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

राधा निवास क्रिकेट क्लब द्वारा सुन्दर कान्ति जोशी के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि एसबीआई जयपुर सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर, कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश जोशी और विशिष्ठ अतिथि आरसीए के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवाड़ी और पूर्व अंतरराष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी और सचिवालय में सीनियर स्पोर्ट्स आॅफिसर मालती चौहान ने खिलाड़ियों को ये पुरस्कार प्रदान किए।

मेजबान क्लब के अध्यक्ष और रणजी क्रिकेटर विपिन जोशी और राजस्थान के एकमात्र गुरु वशिष्ठ अवार्डी क्रिकेट कोच अशोक जोशी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

क्लब के सचिव शरद जोशी ने बताया कि सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता कौशल्या चौधरी को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, क्रिकेट किट और ट्रेवल किट के साथ 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया वहीं जूनियर वर्ग में मैना सियोल को 11 हजार और सब जूनियर वर्ग में धृति माथुर को 5 हजार रुपए नगद तथा प्रशस्ति पत्र, क्रिकेट किट और ट्रेवल किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सीनियर वर्ग में कौशल्या चौधरी ने राष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में 292 रन बनाए और 37 विकेट हासिल किए। बल्लेबाज आयुषी गर्ग ने 22 मैचों में 770 रन बनाए, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट के बाद चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन को ध्यान में रखते हुए कौशल्या को वरीयता दी गई। जूनियर वर्ग में मैना सियोल ने आॅलराउंड प्रदर्शन करते हुए 179 रन बनाए और 12 विकेट लिए, जबकि सब-जूनियर वर्ग में धृति माथुर ने 350 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी हासिल किए।

कार्यक्रम में एसबीआई जयपुर सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर ने खेलों में महिलाओं को अधिक प्रोत्साहन की जरूरत बताई। उन्होंने कहा पूर्व क्रिकेट मिथाली राज ने देश में महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के समान सम्मान और पुरस्कार दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

महेश जोशी ने महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहन के लिए शुरू किए एसकेजी अवार्ड के लिए जोशी परिवार की सराहना की। विशिष्ठ अतिथि और आरसीए के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवाड़ी ने रणजी क्रिकेटरों की तर्ज पर पूर्व महिला क्रिकेटरों के लिए भी पेंशन स्कीम शुरू करने की मांग की।

वहीं सचिवालय में स्पोर्ट्स आॅफिसर मालती चौहान ने जोशी परिवार के खेलों में महिलाओं को प्रोत्साहन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे गर्ल्स को खेलों में आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिलेगा।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित पूर्व क्रिकेटर सोनिया बीजावत ने कहा कि मैंने 70 और 80 के दशक में शांतार रंगास्वामी और डायना एडुलजी के साथ क्रिकेट खेला लेकिन आज का दिन मेरे लिए काफी अहम है। इतने वर्षों के मुझे इतना बड़ा अवार्ड मिला।