केरल टूरिज्म ने जयपुर में पार्टनर शिपमीट 2020 का आयोजन किया

जयपुर। अपने घरेलू मार्केटिंग अभियानों का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, केरल पर्यटन ने पूरी गंभीरता के साथ दूसरे चरण की शुरूआत की है, जिसके तहत भारत के दस शहरों में भागीदारी सम्मेलनों का आयोजन हो रहा है।

साथ ही भारत के प्रमुख पर्यटन व्यापार मेलों में भी हिस्सा लिया जा रहा है और केरल के पारंपरिक कला रूपों तथा पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक उत्पादों का मिश्रण प्रदर्शित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के भागीदारी सम्मेलनों के दूसरे चरण की शुरूआत जनवरी 2020 में हुई थी और यह मार्च 2020 तक चलेगा।

केरल पर्यटन के अधिकारी जयपुर आकर प्रसन्न

जनवरी के दौरान हैदराबाद, विशाखापटनम, कोलकाता और गुवाहाटी में और फरवरी के दौरान अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली में अपनी छाप छोडऩे के बाद केरल पर्यटन के अधिकारी अब जयपुर आकर प्रसन्न हैं और आने वाले समय के भागीदारी सम्मेलनों को आशा की दृष्टि से देख रहे हैं जिनका आयोजन बेंगलुरू और चेन्नई में किया जाना है।

केरल के पर्यटन उद्योग की कंपनियों से बात करने का मौका

पर्यटन मंत्री कदकमपल्ली सुरेन्द्रन ने कहा कि यह सम्मेलन संयोग से त्यौहारों के मौसम में हो रहे हैं और इन शहरों के पर्यटन व्यापारियों को केरल के पर्यटन उद्योग की कंपनियों से बात करने का मौका देंगे। वर्ष 2019 में देश के विभिन्न भागों से केरल आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अधिक रही।