खाचरियावास और पायलट ने ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण की लखी पदयात्रा का शुभारंभ किया

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट ने ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण की लखी पदयात्रा का शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास डिग्गी कल्याण जी का ध्वज लेकर पैदल चलें, खाचरियावास ने कहा कि अंधे कोआंख्या देवें डिग्गी पुरी का राजा, गरीबों को भलो करें डिग्गी पुरी का राजा लाखो भगत वर्षों से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए डिग्गी कल्याण जी के पैदल जाकर दर्शन करते हैं, लाखों लोगों की मनोकामना पूरी होती है, यही भारत की पावर और भक्तों की आस्था का ही परिणाम है।

यह पदयात्रा 5 दिन पश्चात बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए डिग्गी पहुंचेगी, इस दौरान जगह-जगह धर्म को मानने वाले लोग सभी तरह के पकवान खिलाकर डिग्गी यात्रा में जाने वालों का स्वागत करते हैं, यह परंपरा सदियों से चल रही है आगे भी जारी रहेगी।