
श्रीगंगानगर। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग के नेतृत्व में शनिवार शाम जिला मुख्यालय के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेताओं का पुतला दहन किया।
जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने बताया कि केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने गाडिय़ों से जबरन कुचलकर किसानों की हत्या की है। उन्हें जेल भेजने और मंत्री के पद से इस्तीफे को लेकर किसानों ने उनका पुतला दहन किया है।
कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के उमाराम चौधरी, रामकुमार मेघवाल, मंगनाराम, मनीष खटीक, विमल सारस्वत, बालूराम प्रजापत, पार्षद गिरधारी लाल, रामेश्वर नायक, किशनाराम बाबल, देवकरण, सतवीर बेनीवाल, अमरसिंह, जितेंद्र, सुभाष, सुशील, मोहनराम आदि थे।