अमेरिका में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मरीज, स्कूलों के लिए नई चुनौतियां खड़ी हुई

अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के कारण स्कूलों के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। कई राज्य स्कूलों को सितंबर से खोलने के फैसले में बदलाव कर सकते हैं। माता-पिता को छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प देने पर भी विचार हो रहा है।

कई स्कूल जिलों ने एक साल तक रिमोट पढ़ाई के बाद इस साल प्रत्यक्ष शिक्षा देने की योजना बनाई है। लेकिन,अति संक्रामक डेल्टा वैरिएंट ने कुछ जिलों को इस पर फिर से विचार करने के लिए विवश कर दिया है।

कुछ राज्यों में स्कूलों में मास्क की जरूरत से प्रतिबंध हटने से स्थिति पेचीदा हो गई है। वैसे, बीमारी नियंत्रण और रोकथाम सेंटरों ने पिछले सप्ताह कहा है कि सभी छात्र और स्टाफ स्कूल के भीतर मास्क पहनें।

आयोवा, टेक्सास सहित आठ राज्यों ने मास्क की जरूरत खत्म कर दी है। आयोवा राज्य में डेस मोइंस स्कूल बोर्ड ने बच्चों के क्लास में आने के संबंध में चिंतित परिवारों को ऑनलाइन विकल्प की पेशकश की है।

वहीं न्यूयॉर्क शहर ने घोषित किया कि वह सितंबर से ऑनलाइन पढ़ाई खत्म कर केवल क्लास में शिक्षा की सुविधा देगा। लेकिन, इस फैसले से कई अभिभावक सहमत नहीं हैं। पैरेंट्स के संगठन ब्रांक्स पैरेंट लीडर्स गु्रप ने ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प देने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें-टोक्यो में चलती ट्रेन में यात्रियों पर चाकू से हमला, 10 घायल, एक गंभीर घायल