
कितने लाख शिक्षकों की हर वर्ष होती है भर्ती
देश के केंद्रीय विद्यालयों जैसे केवीएस, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य स्कूल व अन्य राज्य सरकार के स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर वर्ष दो बार आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का इसी माह आयोजन शुरू कर दिया जाएगा। सीटेट परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी तमाम शिक्षक वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है। क्योंकि देश में हर वर्ष केंद्र, राज्य सरकार व निजी संस्थानों द्वारा तकरीबन 3 लाख शिक्षकों की भर्ती की जाती है। इसलिए अगर आप भी सीटेट परीक्षा के बाद सरकारी नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी होगा कि आपकी नियुक्ति कहां की जा सकती है।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार देश के किसी भी राज्य में बसे 92 शहरों में सीटेट क्वालीफाई उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल सकती है। इस वर्ष सीटेट परीक्षा दिसम्बर 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें 30 लाख से अधिक उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप भी सरकारी अध्यापक बनने की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता द्वारा शुरू किए गए ष्टञ्जश्वञ्ज ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यद्गस्र ष्टशह्वह्म्ह्यद्ग : छ्वशद्बठ्ठ हृश2 की सहायता ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिए अब तक हजारों अभ्यर्थियों को सीटेट में सफलता मिल चुकी है।
परीक्षा में जो पूछा जाएगा
बाल विकास खंड के प्रत्येक सब सेक्शन से 15 प्रश्न पूछे जाएंगे
समावेशी शिक्षा और बच्चों को समझने की अवधारणा के साथ तैयार रहें
टॉपिक थिंकर्स विचार और सिद्धांत अच्छी तरह तैयार रखें
पिछले साल के प्रश्न पत्रों को अच्छे से तैयार रखें कुछ प्रश्न दोहराए जाते हैं
आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषा -1 और संचार के लिए भाषा 2 की तैयारी भी पूरी रखें
भाषा-1 में 2 अनसीन पैसेज पूछे जाएंगे, एक गद्य और एक नाटक, गद्य प्रश्न साहित्यिक, वैज्ञानिक कथात्मक पूछा जाएगा
एक प्रश्न कविता के आधार पर पूछा जाएगा
ग्रॉमर और बर्बल एबिलिटी पर सवाल होगा
समय प्रबंधन अनुभाग भी महत्वपूर्ण है
भाषा 2 में भाषा 1 की तरह की प्रश्न पूछे जाएंगे
गणित में बेसिक गणित के सवाल, शिक्षाशास्त्र, व्यवहारिक शिक्षण गतिविधियों और उनके व्यवहारिक अनुप्रयोग
पर्यावरण अध्ययन में कक्षा एक से 5वीं तक की एनसीईआरटी पुस्तक और छठी से 8वीं कक्षा तक की भूगोल की पुस्तकों का अध्ययन करें
रोजाना अखबार पढ़ें, जीके से अपडेट रहें
विज्ञान में 30 एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे
ये प्रश्न छठी से 8वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे
आप छठी से 8वीं कक्षा तक की विज्ञान किताबों में दिए गए प्रश्नों को हल कर इनकी तैयारी कर सकते हैं
यूनिट रूपांतरण और बेसिक सेल फॉर्मेशन पर सवाल पूछे जाएंगे
केमिस्ट्री के भी कुछ सवाल पूछे जाएंगे
सीटेट परीक्षा 150 मिनट की होगी जिसमें आपको 150 सवाल हल करने होंगे। प्रत्येक सवाल के लिए 1 मिनट अभ्यर्थी को मिलेगा। जिसके लिए अभ्यर्थी मॉक टेस्ट के जरिए समय प्रबंधन पर काम कर सकते हैं
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय स्स्ष्ट ष्टत्ररु, स्स्ष्ट त्रष्ठ, हृष्ठ्र/हृ्र, स्क्चढ्ढ क्लर्क, स्क्चढ्ढ पीओ समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की ह्यड्डद्घड्डद्यह्लड्ड ड्डश्चश्च के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के मंत्री का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल