
हुंडई जयपुर के अधिकृत डीलर हिन्दुस्तान हुंडई पर कोना इलेक्ट्रिक लॉचिंग की। कोना एक फ्यूचरिस्टिक कार है।
जयपुर स्थित हुंडई के अधिकृत डीलर हिन्दुस्तान हुंडई पर Kona Electric की लॉचिंग की। कोना एक फ्यूचरिस्टिक कार है, क्योंकि आने वाले समय में सरकार और कार कंपनियां सबकी प्राथमिकता प्रदुषण मुक्त कार ही है। कोना पहली इलेक्ट्रिक एस.यू.वी. है जो एक बार फुल चार्ज पर 452 किमी. चलती है। ‘‘गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड’’ में भी कोना का नाम दर्ज है ये सबसे ज्यादा ऊंचाई ( तिब्बत तक) तक ड्राइव करके जाने वाले कार है।
कोना का नाम गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज है ये सबसे ज्यादा ऊंचाई ( तिब्बत तक) तक ड्राइव करके जाने वाले कार है।
मॉडर्न फीचर्स से लैस इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट, 6 एयरबैग, 10 वे पावर ड्राइवर सीट एडजस्टेबल, 17 इंच एलॉय व्हील, 17.77 सेमी. टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, वायरलेस चार्जर, डिजिटल लस्टर, इको ड्राइविंग, 4 डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट आदि फीचर्स है। इस गाड़ी की बैट्री वारन्टी 8 साल या 160000 किमी. है। व्हीकल स्टैन्डर्ड वारन्टी 5 साल की है।
फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर यह गाड़ी 57 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके साथ क पनी ने चार्जर और फास्ट चार्जर दोनो उपलब्ध कराती है जिसे हम अपने घर पर ही चार्ज कर सकते है।
राजस्थान में हुण्डई की एकमात्र डीलरशिप हिन्दुस्तान हुण्डई से ही इस गाड़ी की बुकिंग, डिलेवरी और टेस्ट ड्राइव की जाएगी। आज इस गाड़ी की लॉचिंग हिन्दुस्तान हुण्डई पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा की गई।
यह भी पढ़ें-हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया मॉडल, शाहरुख खान को दी पहली कार
इस अवसर पर हिन्दुस्तान हुण्डई के डायरेक्टर कुमार जगवानी व अशोक जगवानी और वाइस प्रेसिडेन्ट के.के.राय उपस्थित थे और हुण्डई क पनी से रीजनल मैनेजर रजत गोयल, एरिया मैनेजर अंशु गढ़़वाल, राहुल शर्मा, मनदीप भटिया, मार्केटिंग मैनेजर प्रतुल शर्मा, एसएसआई मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, रीजनल सर्विस मैनेजर विवेक सिंह, हेमन्त यादव व मनोज मुदगल जी आदि उपस्थित थे।