कोविड-19: जलतेदीप के आयुर्वेद पद्धति वाले अभियान को सीएम गहलोत का समर्थन, अभियान चलाने का किया वादा

अशोक गहलोत, ashok gehlot cm rajasthan
अशोक गहलोत, ashok gehlot cm rajasthan

जोधपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास व्यक्त किया है कि आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुरूप आयुर्वेद के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा ।

दैनिक जलते दीप के प्रधान संपादक पदम मेहता ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री गहलोत से हुई बातचीत में केरल सरकार द्वारा आयुर्वेद के उपयोग बाबत विस्तृत जानकारी दी

उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों के साथ साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने बाबत पूर्व में स्वाईन-फ्लू के प्रकोप के दौरान आयुर्वेद काढा का जो अभियान चलाया था, उसी भांति विशेषज्ञों की राय तथा केरल के अनुभवों का लाभ उठाते हुये इस पर त्वरित कदम उठाने का भरोसा दिया ।

आयुर्वेद के माध्यम से प्रदेश के गत एक माह से दैनिक जलतेदीप द्वारा कोविड-19 प्रकोप के दौरान लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये आयुर्वेद से लाभ उठाने बाबत समाचार, आलेख और इन्टरव्यू प्रकाशित कर रहा है

दैनिक जलते दीप के प्रधान संपादक पदम मेहता द्वारा दूरभाष पर मुख्यमंत्री गहलोत को केरल सरकार द्वारा आयुर्वेद के उपयोग बाबत विस्तृत जानकारी, वहां कोरोना मरीजों की 48% रिकवरी व इसके फैलाव पर अंकुश में आयुर्वेद के योगदान के साथ गत एक माह में जलते दीप द्वारा कोविड-19 प्रकोप के दौरान लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये आयुर्वेद से लाभ उठाने बाबत आयुर्वेद विवि कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान निदेशक व अन्य विशेषज्ञों के साक्षात्कार, आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी, प्रधानमंत्री द्वारा आयुष चिकित्सकों से वीसी व टास्क फोर्स बनाने आदिका ब्यौरा देकर राजस्थान में आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्दति व पारम्परिक ज्ञान का हवाला देते हुये, केरल की भांति तत्काल कदम उठाने की मांग की ।

कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए आयुर्वेद पद्धति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जलते दीप के अभियान को मिला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन

उल्लेखनीय है कि देश में कोराना का सबसे पहला मामला केरल में आया। किसी समय महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस वाले केरल ने सुरक्षात्मक उपायों के साथ साथ व्यापक स्तर पर आयुर्वेद का सहारा लेकर न केवल कोरोना को अपने प्रदेश में नियंत्रित किया अपितु कल तक कुल 375 कोरोना पॉजिटिव में से 179 को स्वस्थ्य कर देश में  सर्वाधिक 48% रिकवरी प्राप्त की।

वहां केवल दो लोगों की मृत्यु हुई व वर्तमान में मात्र 194 कोरोना पॉजिटिव उपचार में है जबकि तेलंगाना में 19%, राजस्थान में 14% व महाराष्ट्र में 11% रिकवरी हुई है, सबसे कम 2.43% मरीज दिल्ली में स्वस्थ्य हुये हैं