कोविड-19 अस्पाल में लगी आग : पालघर के वसई में 13 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच एक और दुखद समाचार महाराष्ट्र से आया है। यहां पालघर के वसई में एक कोविड 19 अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ। कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई है। वसई विरार नगर निगम ने इसकी जानकारी दी है। अन्य प्रभावित मरीजों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।

विरार हादसे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पालघर के अस्पताल में हएु दर्दनाक हादसे में कई लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी। पीडि़़त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। साथ ही, घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों। 

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की आज तीन हाई लेवल मीटिंग, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा