केएस श्रवन्ती नायडू की मां का कोरोना से हुआ निधन, विराट ने की थी 6.77 लाख रूपए की मदद

पूर्व महिला क्रिकेट केएस श्रवन्ती नायडू की मां एस.के सुमन का कोरोना की वजह से निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थीं। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने उनके इलाज के लिए 6.77 लाख रुपए भी डोनेट किए थे। श्रवन्ती के पिता भी कोरोना से जूझ रहे हैं।

बीसीसीआई साउथ जोन की कन्वेनर रह चुकीं एन विद्या यादव ने इसकी जानकारी दी। वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया के बाद मां को खोने वाली श्रवन्ती तीसरी महिला क्रिकेटर हैं। श्रवन्ती ने कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी।

इसके बाद विराट के अलावा तेलंगाना सरकार में आईटी विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस जयेश रंजन, तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट वी.चमुंडेश्वरनाथ, सनशाइन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरावा रेड्डी ने श्रवन्ती की मां के लिए 5.28 लाख रुपए माफ किए थे।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 18 साल पूरे किये