न्यूयॉर्क में हडसन दी के ऊपर बना पार्क लोगों के लिए खोला गया, 2.4 एकड़ में फैला हुआ है

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हडसन नदी के ऊपर बना पार्क लोगों के लिए खोल दिया गया। यह 2.4 एकड़ में फैला है। इसे लिटिल आइलैंड नाम दिया गया है, क्योंकि यह सड़क से करीब 60 मीटर दूर नदी के ऊपर बना है। यह पार्क ट्यूलिप के फूल जैसे कंक्रीट के 132 खंभों पर बना है।

पार्क को हरा-भरा रखने के लिए यहां 350 प्रजातियों के पौधे, 65 प्रजातियों की घास और 50 प्रजातियों की झाडिय़ां लगाई गई हैं। यहां खेल का एक मैदान और 687 सीटों वाला ओपन थिएटर भी है।

खास बात यह है कि इसे सरकार या स्थानीय प्रशासन ने नहीं, बल्कि 71 वर्षीय अमेरिकी अरबपति बैरी डिलर ने बनवाया है। इसकी नींव 2013 में रखी गई थी। इसके निर्माण पर करीब 1900 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। बैरी डिलर का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरह लोग मानसिक रूप से परेशान हैं, उनके लिए यह पार्क संजीवनी का काम करेगा।

यह भी पढ़ें-नेपाल के पीएम ओली की दो चरणों में मध्यावधि चुनाव कराने की सिफारिश राष्ट्रपति ने मानी, विपक्ष करेगा कोर्ट का रूख