लघु उद्योग भारती अजमेर इकाई की नई प्रबंधकारिणी गठित, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए संयोजक व सह संयोजक भी नियुक्त

इस मौके पर ओमप्रकाश मित्तल ने कहा कि लघु उद्योग भारती सूक्ष्म व लघु उद्योगों की भारतवर्षीय सबसे बड़ी संस्था है। औद्योगिक संस्थाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस संस्था से जुडऩा चाहिए ताकि उद्योगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण संगठन के माध्यम से ही शीघ्र संभव हो सके। प्रादेशिक अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने नई प्रबंध कार्यकारिणी की घोषणा की।

यह है नई कार्यकारिणी 7 मार्गदर्शक मंडल में आरएस चोयल, राकेश गुप्ता, मनोज शारदा, यशवंत शर्मा, राजीव तोषनीवाल और एसडी बाहेती को शामिल किया गया। जबकि मुख्य कार्यकारिणी में संरक्षक दशरथसिंह तंवर, अध्यक्ष वरिष्ठ सीए अजीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश बंसल, सचिव प्रवीण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, प्रवक्ता कुणाल जैन और सह सचिव पद पर रजनीश गर्ग को चयनित किया गया। प्रभारी के रूप में सुमित हेड़ा प्रशासनिक प्रभारी, विजय भूतड़ा डीआईसी प्रभारी, प्रदीप जैन कर प्रभारी, अशोक तोषनीवाल रीको प्रभारी, सुनील मूंदड़ा जनसंपर्क प्रभारी, अशोक मालानी श्रमिक प्रभारी और अशोक मोतियानी ऊर्जा प्रभारी चयनित।

औद्योगिक क्षेत्रों के लिए संयोजक व सह संयोजक नियुक्त 7 अजीत अग्रवाल ने बताया कि 13 विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के लिए संयोजक व सह संयोजक भी चयनित किए गए। जिनमें बेवंजा क्षेत्र से संजीव अग्रवाल व वैभव तेला, श्रीनगर क्षेत्र से अशोक माहेश्वरी व गगन अग्रवाल, पालरा क्षेत्र से संजय सोनी व ललित भाटिया, गेगल क्षेत्र से दिनेश नवाल व गोविंद झंवर, ब्यावर रोड क्षेत्र से जीतेंद्र शर्मा व गिरिराज बंसल, परबतपुरा क्षेत्र से संजय शर्मा व प्रतीक मोटवानी, माखुपुरा क्षेत्र से अशोक शर्मा व गोपाल सिंह रावत, मदार क्षेत्र से कमल अग्रवाल व अंशुल जैन, हटूण्डी से अशोक शर्मा व महेंद्र सैनी, पुष्कर क्षेत्र से राजू रांकावत व नंदकिशोर तवाल, होटल प्रकोष्ठ से अंकुर गुप्ता व कमलेश हेमनानी औैर प्रवीण गदिया को होटल समन्वयक चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें-सैन्य अनुशासन और स्वयं की लगन से जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं : डीआईजी बीएसएफ