भारत में पिछले 24 घंटे में 41576 नए कोरोना मरीज मिले, 491 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़त देखी जा है। बीते 24 घंटे में देश में 41,576 नए मामले दर्ज किए गए। 39,125 मरीज ठीक हुए और 491 की मौत हो गई। ऐसा पांच दिन बाद हुआ है जब 40 हजार से नए मरीजों की पहचान हुई।

इससे पहले 5 अगस्त को 45 हजार केस समाने आए थे। वहीं, रिकवर करने वालों की संख्या भी 3 अगस्त के बाद सबसे कम रही। इससे कम 36,552 संक्रमित 3 अगस्त को ठीक हुए थे।

भारत में पिछले 24 घंटे में 41576 नए कोरोना मरीज मिले, 491 मरीजों की हुई मौत

गुरुवार को एक्टिव केस में 1,955 की बढ़ोतरी हुई। बीते पांच दिन से इसमें कमी आ रही थी। अब कुल 3.82 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। उधर, केरल में भी नए केस बढ़े हैं।

यहां 23,500 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 19,411 ठीक हुए और 116 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस में 3,973 बढ़ोतरी हुई। यह बीते 8 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 3 अगस्त को 7,899 एक्टिव केस बढ़े थे।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी समेत करीब 15 विपक्षी दलों ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला