म्यांमार तख्तापलट : कुछ दिन पहले इंटरनेशनल मोनेटरी फंड ने 35 करोड़ डॉलर कैश दिए, रिफंड होना मुश्किल

म्यांमार में रविवार को हुए तख्तापलट के कुछ दिन पहले इंटरनेशनल मोनेटरी फंड ने म्यांमार सरकार को 35 करोड़ डॉलर कैश दिए थे। यह फंड कोरोना वायरस से जूझ रहे इस देश की मदद के लिए दी गई थी। अब वहां सत्ता पर सेना काबिज हो गई है, लिहाजा इस फंड की वापसी पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

म्यांमार में रविवार को इलेक्टेड लीडर ऑन्ग सान सू की के नेतृत्व वाली सरकार को हटाकर सेना सत्ता पर काबिज हो चुकी है। सू की को हिरासत में रखा गया है। अमेरिका ने म्यांमार पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। देश में इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद हैं।

म्यांमार तख्तापलट : कुछ दिन पहले इंटरनेशनल मोनेटरी फंड ने 35 करोड़ डॉलर कैश दिए, रिफंड होना मुश्किल

म्यांमार की लोकतांत्रिक सरकार को 35 करोड़ डॉलर का फंड महामारी से निपटने के लिए दिया गया था। अब इसके रिफंड होने पर सवालिया निशान लग रहे हैं। आईएमएफ बोर्ड ने 13 जनवरी को इस पैकेज को मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें-एलन मस्क के स्पेसएक्स रॉकेट का एक और प्रोटोटाइप लैंडिंग के दौरान क्रैश