एंटीलिया मामला : मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वझे सस्पेंड, क्राइम सीन किया जाएगा रीक्रिएट

मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वझे को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें शनिवार रात एनआईए ने गिरफ्तार किया था। अब एनआईए उन्हें पीपीई किट पहनाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। 25 फरवरी को पीपीई किट पहने एक व्यक्ति का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, इसमें वह मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो के पास से गुजरता दिखा था। एनआईए को शक है कि यह वही व्यक्ति है, जिसने स्कॉर्पियो को अंबानी के घर के बाहर खड़ा किया था।

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार की कुछ देर पहले मीटिंग हुई थी। करीब एक घंटे चली मीटिंग के दौरान घटनाक्रम का रिव्यू किया गया। माना जा रहा है कि इसके बाद ही वझे को सस्पेंड करने का फैसला किया गया।

एंटीलिया मामला : मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वझे सस्पेंड, क्राइम सीन किया जाएगा रीक्रिएट

सचिन वझे के साथ काम करने वाले सीआई के कुछ अधिकारी और कांस्टेबल को दूसरी बार एनआईए ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। कुछ देर पहले वे एनआईए ऑफिस पहुंचे हैं। एपीआई रियाज काजी सीआईयू में सचिन वाझे के साथ काम करते थे उनसे फिर से पूछताछ हो रही है। इन सभी से एनआईए के एक एसपी पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-शोपियां में सुरक्षाबलों ने सज्जाद अफगानी को मार गिराया, कश्मीर आईजीपी ने की इसकी पुष्टि