कोरोना से रिकवर होकर बेंगलुरू से पति रणवीर के साथ लौटी दीपिका पादुकोण

19 दिन पहले दीपिका पादुकोण और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। इसके बाद 13 मई को दीपिका की फैमिली के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने की खबर सामने आई थी। अब दीपिका भी कोरोना से रिकवर हो गई हैं।

रविवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे पूरे समय पति रणवीर का हाथ थामे नजर आईं। इस बीच जब पैपराजी ने उनसे सेहत के बारे में पूछा था तो उन्होंने केवल थम्स अप कर दिया।

पिछले दिनों वे अपने परिवार से मिलने बेंगलुरु गईं थीं। तभी वे संक्रमित हो गईं थीं। उनके पिता और पूर्व नेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण के संक्रमित होने और बैंगलुरु के हॉस्पिटल में एडमिट थे।

कोरोना से रिकवर होकर बेंगलुरू से पति रणवीर के साथ लौटी दीपिका पादुकोण

इसकी जानकारी उनके दोस्त विमल कुमार ने दी थी। हालांकि, दीपिका ने अपने और फैमिली के पॉजिटिव पाए जाने पर सोशल मीडिया पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था।

यह भी पढ़ें-लोगों के लिए मसीहा बने सोनू सूद ने कहा-मैं असहाय महसूस करता हूं जब लोगों को बचाने में असमर्थ होता हूं