नई प्राइवेसी पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक और वॉट्सऐप से जवाब मांगा

दिल्ली हाईकोर्ट ने वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर केंद्र सरकार के साथ फेसबुक और वॉट्सऐप से जवाब मांगा है।

चीफ जस्टिस डी एन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच इस पर सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने इन्हें 13 मई तक याचिका पर अपना पक्ष रखने को कहा है। बता दें कि वॉट्सऐप 15 मई से अपनी नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है।

नई प्राइवेसी पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक और वॉट्सऐप से जवाब मांगा

इधर, वॉट्सऐप ने बेंच को बताया कि लोगों की निजी बातचीत उनके टूल एंड टू एंड एनक्रिप्शन से सुरक्षित रहती है। ऐसे में प्राइवेसी प्रभावित होने का सवाल ही नहीं उठता।

इस मामले में याचिकाकर्ता हर्षा गुप्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट से कुछ अंतरिम आदेश देने की आग्रह किया, क्योंकि वॉट्सऐप 15 मई से अपनी पॉलिसी लागू करेगा।

यह भी पढ़ें-एम के स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली