गृह मंत्री से बात कर आदर्श सोसाइटी में फंसे धन को निवेशकों को दिलाने का होगा प्रयास : बांठिया

बालोतरा। आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के द्वारा शाखा बालोतरा के एडवाइजर एवं निवेशकों ने आज प्रधानमंत्री व सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणपत बांठिया को दिया।

निवेशकों व एडवाइजर्स ने बांठिया को बताया कि संस्था में लाखों जुड़े निवेशकों व एडवाईजरों का भुगतान लिक्विडेटर को हटाकर प्रशासक नियुक्त कर करवाया जाए। बांठिया ने कहा कि निवेशकों को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की जाएगी। एसोसिएशन ने सदस्यों ने कहा कि बांठिया ने हमारी बात को धैर्य पूर्ण सुनकर जल्द गृह मंत्री से मुलाकात कर जल्द से जल्द भुगतान की दिया।

गृह मंत्री से बात कर आदर्श सोसाइटी में फंसे धन को निवेशकों को दिलाने का होगा प्रयास : बांठिया

इसके लिए एसोसिएशन ने बांठिया का आभार जताया। इस दौरान दिनेश राठी, संपत लाल सेठिया, हेमराज टेलर, महेंद्र वैष्णव, सुरेन्द्र कुमार जागिड़, अशोक अवस्थी, चम्पालाल छाजेड़ धर्मा राम चौधरी, छगनलाल, शंकरलाल चौधरी, दिनेश सोनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता हुई