पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में अपनी बी टीम उतारने वाली इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की है। कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में इंग्लिश पेसर साकिब महमूद ने 42 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के बदौलत पाकिस्तान टीम 35.2 ओवर में 141 रन पर ही सिमट गई।
जवाब में इंग्लैंड टीम ने डेविड मलान और जैक क्राउली की फिफ्टी के बदौलत मैच अपने नाम कर लिया। मलान ने 68 और क्राउली ने 58 रन की नाबाद पारी खेली। ओपनर फिल सॉल्ट 7 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार हुए। सॉल्ट का कैच महमूद ने ही लिया।
दरअसल, पहले वनडे से दो दिन पहले इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी समेत 7 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद रेग्युलर कप्तान ओएन मोर्गन और कोच पॉल कोलिंगवुड समेत पूरी टीम को आइसोलेट कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कप्तानी में पूरी तरह से अलग टीम उतारी। इसमें 9 खिलाड़ी अनकैप्ड रहे। इसे इंग्लैंड की क्च टीम कह सकते हैं।
मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। इसके बाद पाकिस्तान की शुरुआत ही बेहद खराब रही। उसने बिना खाता खोले दो विकेट गंवा दिए। इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दोनों झटके महमूद ने ही दिए। यहां से टीम संभल नहीं सकी और 141 पर सिमट गई।