लीटर में बताए आटे के भाव
बोले-पाकिस्तान में आटे की कीमत 100 रुपये लीटर, ट्रोलर्स के निशाने पर आए इमरान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जमकर ट्रोल हो रहे हैं। आटे के भाव बताते हुए उनकी जीभ फिसल गई और उन्होंने उसे किग्रा की जगह लीटर में बता दिया। हाल में कांगे्रस के महासचिव राहुल गांधी ने भी एक सभा में आटे के दामों को लीटर में बताया था।
शहबाज सरकार को महंगाई के मुद्दे पर इमरान ने भाषण देते हुए कहा कि, पाकिस्तान की आवाम को सबसे ज्यादा तकलीफ देश में बढ़ती महंगाई से हो रही है। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार में देश में एक किलो आटे की कीमत 50 रुपये थी। आज कराची में आटा 100 रुपये लीटर चला गया है। महंगाई पर भाषण देते हुए इमरान ने कहा कि, देश को कलह और अराजकता से बचाना चाहते हैं, तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की तुरंत घोषणा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे दूसरा डर यह है कि जब तक पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता नहीं आती, तब तक कोई आर्थिक स्थिरता नहीं हो सकती।
शहबाज शरीफ पर अपने भाषण के दौरान उठा रहे थे सवाल
पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने 2018 में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता की कमान संभाली थी। लेकिन दूसरी पार्टी की तरह इनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी। इसी साल पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। नेशनल असेंबली में शहबाज के पक्ष में 174 वोट पड़े थे, जबिक उन्हें 172 वोटों की जरूरत थी। इमरान खान महंगाई पर अपने भाषण के जरिए शहबाज शरीफ सरकार को घेर रहे थे।
यह भी पढ़ें : हे राम ! मंत्री के पीए ने खड़े किए अहिल्या के चरित्र पर सवाल