बांसवाड़ा। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की ओर से एकादशी पर दत्त मंदारेश्वर मंदिर अखंड क्षेत्र में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन ने विफा के कार्यों की सराहना की। जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने विफा के कार्यों पर प्रकाश डाला। स्वागत उदबोधन महिला जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य ने दिया।
रक्षा सराफ कामिनी नागर, दीपिका नागर, कविता नागर, कृष्णा गृहस्थी, राजेश्वरी वैष्णव, शांता जोशी, आभा जोशी, ममता जोशी, गीता वैष्णव, निर्मला वैष्णव, लतिका पुरोहित, ऋषिकन्या, चंद्रिका त्रिवेदी, कांता वैष्णव, पल्लवी वैष्णव, जतन जोशी, पूर्णावती वैष्णव, कोकिला उपाध्याय, इंदिरा वैष्णव, कलादेवी वैष्णव, हेमलता वैष्णव, मधुकांता अधिकारी, श्रद्धा भट्?ट, मोनिका वैष्णव, जिमी वैष्णव, भार्गव दवे आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का आभार जनक भट्ट ने जताया।
यह भी पढ़ें- पर्यूषण पर्व आव्या रे तमेे पुण्य करों पुण्यवन्त