विम्बलडन में बड़ा उलटफेर, हुबेर्ट हुर्केज ने रोजर फेडरर को क्वार्टरफ़ाईनल से बाहर किया, जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे

टेनिस चैंपियनशिप विम्बलडन में बुधवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गए। छठी सीड फेडरर को 14वीं सीड पोलैंड के हुबेर्ट हुर्केज ने सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-0 से शिकस्त दी।

विम्बलडन में बड़ा उलटफेर, हुबेर्ट हुर्केज ने रोजर फेडरर को क्वार्टरफ़ाईनल से बाहर किया, जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे

वहीं, सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।

विम्बलडन में बड़ा उलटफेर, हुबेर्ट हुर्केज ने रोजर फेडरर को क्वार्टरफ़ाईनल से बाहर किया, जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे

हुबेर्ट पहली बार ग्रैंड स्लैम का क्वार्टरफाइनल खेल रहे थे। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-9 इटली के माटियो बेरेटिनी के साथ होगा। वहीं, फेडरर करियर में 13वीं बार विम्बलडन क्वार्टरफाइनल खेल रहे थे। वे 8 बार खिताब जीत भी चुके हैं।

यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलिंपिक से पहले किरन रिजिजू की जगह अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनाया गया