जाम लगाया हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में खाद की किल्लत के कारण भारी हंगामा हो रहा है। शुक्रवार को खाद न मिलने पर लगाया जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम पर गुस्साए लोगों ने पथराव किया।
पत्थर लगने से दो पुलिसकर्मियों को चोट आई, बाकियों ने दुकानों में छिपकर जान बचाई। पथराव की सूचना पर पहुंचे भारी पुलिसबल को देख जाम लगाने वाले लोग भाग गए। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है और कई बाइक्स कब्जे में ली हैं। फिलहाल अनाजमंडी के आसपास पुलिसबल तैनात है।