इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में 10 सितंबर से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 16 मेंबर्स की टीम घोषित कर दी है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच की वापसी हुई है।
बटलर दूसरी बार पिता बनने के कारण तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वहीं, लीच को सीरीज के पहले चार मुकाबलों के लिए नहीं चुना गया था। चार टेस्ट मैचों के बाद भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 157 रनों से जीत हासिल की थी।
जोस बटलर भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में खेले थे। हालांकि, इनमें बतौर बल्लेबाज वे पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। बटलर ने तीन मैचों में 14.40 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाए थे। इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। बलटर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 53 टेस्ट मैचों में 33.33 की औसत से 2800 रन बनाए हैं। इनमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बन्र्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
यह भी पढ़ें-मोहम्मद आमिर फिर कर सकते हैं वापसी, इस वजह से लिया संन्यास वापसी का फैसला