जो बाइडेन ने पहली बार सऊदी अरब के किंग सलमान से की फोन पर बातचीत

20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने वाले जो बाइडेन ने एक महीने से ज्यादा वक्त के बाद पहली बार सऊदी अरब के किंग सलमान से फोन पर बातचीत की। मिडल ईस्ट के अपने सबसे करीबी सहयोगी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का यह रवैया दुनिया को हैरान कर रहा है। इसमें भी दो बातें बेहद खास रहीं।

पहली- सऊदी अरब की सत्ता अब किंग सलमान नहीं, बल्कि उनके बेटे प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के हाथों में है। दूसरी- एमबीएस पर आरोप है कि उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या में अहम रोल निभाया। इसलिए बाइडेन ने प्रिंस सलमान की जगह उनके पिता किंग सलमान से बातचीत की।

जो बाइडेन ने पहली बार सऊदी अरब के किंग सलमान से की फोन पर बातचीत

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाइडेन ने सऊदी किंग सलमान (75) को बता दिया है कि अमेरिकी सरकार प्रिंस सलमान के खिलाफ अपने नागरिक की हत्या में हाथ होने के आरोपों की जांच कराएगी। अगर ऐसा हुआ तो प्रिंस सलमान की मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी।

यह भी पढ़ें-फ्रांस सरकार ने देश में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी की